Defence Minister Rajnath Singh responded to Congress leader Mr Rahul Gandhi's barb. "When there is a pain in the hand then get treatment, but what should one do when the hand is the pain itself," he tweeted. 'Hand' is the symbol of Mr Gandhi's party- the Congress.
राजनाथ सिंह जिस शायरी को मिर्जा गालिब का शेर बताकर राहुल पर पलटवार किया वो शेर मिर्जा गालिब का है ही नहीं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है.' 'हाथ' में दर्द हो तो दवा कीजै, 'हाथ' ही जब दर्द हो तो क्या कीजै. हालांकि राजनाथ सिंह ने शेर को थोड़ा बदल भी दिया था और दिल की जगह 'हाथ' लिखा. उन्होंने शेर में से सिर्फ कुछ हिस्सा ही लिखा था. अब राजनाथ सिंह को शायद ये नहीं पता रहा होगा कि ये शेर मिर्ज़ा ग़ालिब नहीं बल्कि मशहूर शायर मंज़र लखनवी का था.
#RahulGandhi #AmitShah #IndiaChinaTension #Rajnath Singh